नमस्कार दोस्तों, आज के इस आर्टिकल में हम स्किन टोनर क्या होता है? घर पर स्किन टोनर Homemade Skin Toner कैसे बनाये? और होममेड स्किन टोनर के क्या फायदे है? के बारे में विस्तार पूर्वक बताएँगे!
शरीर की तुलना में हमारी चेहरे की त्वचा बहुत कोमल और सेंसटिव होती है! टोनर स्किन को क्लीन करता है ओपन पोर्स को कम करता है! और स्किन को कोमल, हेल्थी बनाता है!
फेस पर अधिक केमिकल युक्त प्रोडक्ट इस्तेमाल करना भी कई बार फेस पर परेशानिया उत्पन्न कर सकता है!
बाजार से स्किन टोनर लेने से बेहतर घर पर टोनर तैयार करे और स्किन पर अप्लाई करें! यदि आप घर पर प्राकृतिक चीजों से टोनर बनाना चाहते है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत लाभदायक होने वाली है!
यदि आप चाहते है आपके चेहरे की ख़ूबसूरती हमेशा बनी रहे! हेल्थी खाना खाये, केमिकल युक्त चीजों का बहुत कम इस्तेमाल करे! घर पर नेचुरल तरिके अपनाने से हमारी स्किन में निखार बना रहता है!
चलिए अब जान लेते है आखिर स्किन टोनर क्या होता है? Homemade skin Toner Kese Banaye और यह किस प्रकार हमारी स्किन पर कार्य करता है? साथ ही इसके क्या फायदे होते है? Benefits of Natural skin toner के बारे विस्तार से जानेंगे!

स्किन टोनर क्या होता है? What is skin Toner
Skin toner kya hota hai: टोनर एक प्रकार का तरल उत्पाद (Liquid product) होता है जो हमारी स्किन को Deeply hydrate करता है! स्किन टोनर हमारी स्किन को मॉइस्चराइज़ करता है!
स्किन टोनर के इस्तेमाल से हमारी त्वचा में ओपन पोर्स कम होते है! जिससे हमारी स्किन फ्रेश महसूस करती है! चेहरा धोने के बाद कोई क्रीम लगाने से पहले स्किन पर टोनर का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी है!
टोनर से चेहरे पर एक अलग तरह का निखार दिखाई देता है! टोनर चेहरे पर डेड स्किन को remove करता है!
आप घर पर फ्रेश टोनर तैयार कर अपने फेस पर अप्लाई कर सकते है! स्किन खिली खिली रहे इसके लिए टोनर का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी होता है!
टैन हटाने के लिए आजमाएं ये 10 असरदार घरेलू उपाय(Home Remedies for Sun Tan Removal in Hindi)
स्किन टोनर फेस पर कैसे कार्य करता है? How to work toner on face
टोनर को आपको फेस वाश करने के बाद अप्लाई करना होता है! इसमें कई गुण पाए जाते है तो आइये जानते है टोनर कैसे हमारे फेस पर कार्य करता है!
टोनर हमारे स्किन के Pores(छिद्रों) में जमी हुवी गंदगी को रिमूव करता है! स्किन को Deeply clean करता है!
स्किन टोनर को फेस वाश करने के बाद एक कॉटन पैड से फेस पर लगाएं और इसे सूखने दें उसके बाद आप अपना कोई भी क्रीम इत्यादि इस्तेमाल कर सकते है!
यह हमारी स्किन को nourish करता है! स्किन टोनर स्किन में Aging, Dryness और Hyperpigmentation जैसी समस्या को दूर करता है!
होममेड स्किन टोनर के क्या फायदे है? Benefits of Natural skin toner
- नेचुरल स्किन टोनर जो हमारी स्किन के नेचुरल ग्लो को बनाये रखते है!
- यह स्किन टोनर स्किन पर कोई बुरा असर नहीं करते है!
- प्रकृति से प्राप्त चीजों से तैयार किये जाने वाले घरेलू नुस्खे हमारी स्किन को एक बेहतरीन निखार प्रदान करते है!

- होम मेड स्किन टोनर में किसी भी प्रकार के केमिकल युक्त पदार्थ नहीं होते है!
- नेचुरल स्किन टोनर में एक साथ कई प्रॉपर्टीज पायी जाती है!
- होममेड टोनर हमारी त्वचा में होने वाले रोम छिद्र को काफी हद तक कम करते है!
घर पर स्किन टोनर कैसे बनाये – Homemade skin Toner Kese Banaye
दोस्तों, चलिए जान लेते है कैसे आप अलग अलग तरीको और सामग्री से घर पर स्किन टोनर इस्तेमाल कर सकते है जो की इस प्रकार निम्नलिखित है!
1). घर पर बना गुलाब जल टोनर – Homemade Rose Water Toner
Rose Water स्किन के पी एच लेवल को संतुलित बनाये रखता है! यह स्किन के आयल को कम करता है! रोज वाटर टोनर चेहरे में ओपन पोर्स को घटाता है!
गुलाब जल अधिकतर सभी स्किन टाइप को सूट करता है! टोनर हमारी त्वचा को निखार देता है!
घर पर गुलाब जल टोनर कैसे बनाये? Ghar par Rose water kese Banaye
तो चलिए घर पर हम कैसे गुलाब की पंखुड़ियों से टोनर तैयार कर सकते है इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने है जो इस प्रकार है!
- सबसे पहले दो से तीन ताजे गुलाब लें और उनसे पंखुड़ियों को तोड़ ले!
- गुलाब जल बनाने के लिए आप किसी भी रंग का गुलाब (गुलाबी, नारंगी, सफेद, लाल) ले सकते है!
- इसके बाद गुलाब की पंखुड़ियों को पानी से एक बार साफ़ कर धो लें अब आपको सभी पंखुड़ियों को पानी में डूबाना है!

- अब पंखुडिओं को पानी में डालकर उबाल ले! इसे तब तक उबाल जब तक पंखुड़ियां अपना पूरा कलर छोड़ देती है!
- इसके बाद इस पानी को ठंडा कर ले और इसमें से पंखुड़ियों को हटा ले और इस पानी को एक स्प्रे बोतल में डाल लें!
- इस होम मेड गुलाब जल को फ्रीज़र में रख दे और इस टोनर को आप 2 से 3 हफ्ते तक इस्तेमाल कर सकते है!
Hair serum क्या है, कैसे use करे, बनाने की विधि क्या है?
2). खीरे के जूस का टोनर – Homemade Cucumber Skin Toner
खीरे में विटामिन सी, फोलिक एसिड पाया जाता है! यह हमारी बॉडी को हैल्थी रखने का कार्य करता है!
खीरे का पेस्ट बनाकर और इसके रस का इस्तेमाल स्किन पर करें इससे स्किन में निखार आता है और खीरा स्किन को हाइड्रेट रखता है!

Homemade cucumber skin toner ओपन पोर्स को कम करता है! और स्किन को smooth बनाता है!
खीरे के जूस का टोनर कैसे बनाये? kheere ke juice ka skin toner kese banaye
खीरे के जूस का स्किन टोनर इस प्रकार बनाया जाता है!
- इसके लिए आपको खीरे का एक भाग लेना है और उसको कद्दूकस कर लें!
- अब खीरे के रस को छान लें! और उस पानी को एक बॉटल में रख दें! और फेस पर टोनर के रूप में इस्तेमाल कर सकते है!
- खीरे का फेस पैक, या खीरे के स्लाइस भी फेस पर इस्तेमाल कर सकते है!
3). चावल के पानी का स्किन टोनर – Rice Water Homemade SkinToner
चावल के पानी में भरपूर मात्रा में विटामिन, प्रोटीन, मिनरल्स और एमिनो एसिड्स पाए जाते है! जो हमारी त्वचा के निखार के लिए बहुत आवश्यक होते है!
राइस वाटर को स्किन टोनर, क्लीन्ज़र और सीरम के तरह काम करता है! एक नेचुरल सनस्क्रीन के रूप में कार्य करता है!
Rice Water Homemade Skin Toner कैसे बनाये?
चलिए जानते है हम चावल के पानी से नेचुरल स्किन टोनर तैयार करने की प्रक्रिया जो की इस प्रकार है!
- राइस वाटर टोनर बनाने के लिए आपको एक से दो चम्मच चावल को एक कंटेनर में पानी आधा ग्लास पानी डालना है!
- इसके बाद चावल को एक दो बार ठीक से साफ़ पानी से धो ले!
- अब आपको चावल को पानी में रात भर (overnight) के लिए भिगो देना है!
- दूसरे दिन आपको उस चावल से पानी को छान लेना है! और चावल के पानी को एक स्प्रे बॉटल में रख लें!
- यह पानी को आपको स्किन टोनिंग के लिए इस्तेमाल करना है!
- इस राइस वॉटर स्किन टोनर को फ्रीज़र में रख दे और एक हफ्ते तक इस टोनर का इस्तेमाल कर सकते है!
4). एलो वेरा जेल का टोनर – Homemade aloe vera skin toner
घर पर एलो वेरा का प्लांट लगाए यह एक ऐसा पौंधा होता है जिसमे कई लाभकारी गुण पाए जाते है! इसका चेहरे, बाल, शरीर और पाचन के लिए बहुत ही लाभदायक होता है!
चेहरे में चमक लाने के लिए आप नेचुरल एलो वेरा जेल को टोनर, मॉस्चराइज़र के रूप में इस्तेमाल कर सकते है!
एलो वेरा जेल स्किन की टैंनिग को खत्म करता है! मुहांसे को जड़ से समाप्त करता है!
Homemade aloe Vera skin toner कैसे बनाये?
इसके लिए आपको एलो वेरा के एक पत्ती तोड़नी है और उससे उसका जेल निकाल लें!
आपको इस जेल को मिक्सी में पीस लेना है! एक तरल पेस्ट तैयार कर लें!
इस पेस्ट में थोड़ा रोज वाटर और हल्का पानी मिक्स कर लें! अब इस मिक्सचर को आप अपने फेस टोनिंग के लिए इस्तेमाल कर सकते है!
निष्कर्ष – Conclusion
आज के इस आर्टिकल Homemade Skin Toner घर प्राकृतिक स्किन टोनर कैसे बनाएं? के बारे में बताया! साथ ही स्किन टोनर फेस पर कैसे कार्य करता है?, Benefits of Natural skin toner के बारे में जाना और समझा!
घरेलू नुस्खे और उपाय आजमाएं और चेहरे में नेचुरल ग्लो पाएं! उम्मीद है आप के लिए हमारी यह पोस्ट “Homemade Skin Toner kese banaye” उपयोगी रही होगी!
पोस्ट को लाइक करें और सोशल मिडिया (WhatsApp, Instagram, Facebook, twitter etc.) पर इस प्रकार की हेल्थ से जुडी जानकारियों को शेयर करना न भूले!